फ्लू होने के बाद दलाई लामा का सिक्किम, बायलाकुप्पे और हुनसूर का दौरा रद्द

By : hashtagu, Last Updated : October 20, 2023 | 12:02 pm

बायलाकुप्पे धर्मशाला, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। दलाई लामा की स्वास्थ्य (Dalai Lama’s health) समस्या को देखते हुए उनके कार्यालय ने शुक्रवार को दिसंबर के मध्य तक सिक्किम, बायलाकुप्पे और हुनसूर की उनकी नियोजित यात्रा रद्द करने (Canceling trip) की घोषणा की।

हालांकि, उनका बोधगया दौरा रद्द नहीं किया गया है। कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दलाई लामा को हाल ही में हुए फ्लू के मद्देनजर, उनके निजी चिकित्सकों ने यात्रा न करने की सलाह दी है।

इसमें कहा गया है, “इसलिए, हमने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, नवंबर में सिक्किम का दौरा नहीं करने और नवंबर के दूसरे भाग से दिसंबर 2023 के मध्य में होने वाली दक्षिण भारत (बायलाकुप्पे और हुनसूर) यात्रा को भी रद्द करने का निर्णय लिया है।” हालांकि, इसमें कहा गया है, दिसंबर के दूसरे भाग में शुरू होने वाली बोधगया यात्रा की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है।