कोलकाता में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

By : hashtagu, Last Updated : March 18, 2024 | 5:42 pm

कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोलकाता के गार्डन रीच (Garden Reach of Kolkata) इलाके में सोमवार को पांच मंजिला निर्माणाधीन एक इमारत गिर गई ( Five-storey building under construction collapsed) जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब पांच हो गई है। सूत्रों के अनुसार, रविवार आधी रात के आसपास गार्डन रीच के हजारी मोल्ला बागान में पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल की झुग्गी बस्ती पर गिर गया।

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पुलिस ने सोमवार को बिल्डिंग के प्रमोटर मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
  • प्रशासन को आशंका है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, जबकि कुछ और लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।
  • मृतकों की पहचान हसीना खातून (55), शमा बेगम (54), अकबर अली (34), मोहम्मद वासिक (30) और रिजवान आलम (22) के रूप हुई है।

तीन बच्चों सहित सोलह लोगों का फिलहाल शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अग्निशमन सेवा विभाग के सूत्रों ने कहा कि बचाव अभियान पूरा करने में कुछ समय लग सकता है।

राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम यहां से तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो रहा है।

अधिकारी ने सवाल किया, “गार्डन रीच इलाके में 800 से अधिक अवैध निर्माण मौजूद हैं। यह क्षेत्र मेयर फिरहाद हकीम का गृह क्षेत्र है। क्या वह अज्ञानता का दिखावा कर सकते हैं? क्या यह विश्वास करने योग्य है कि उनकी नाक के नीचे उनकी जानकारी के बिना ऐसे अवैध निर्माण हुए? बचावकर्ता का भेष धारण करना और राहत कार्यों के दौरान फुटेज हासिल करना कितनी शर्म की बात है।”

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेताओं ने मुझसे संपर्क किया है, कल अपना फैसला बताऊंगा : बीजेपी सांसद सदानंद गौड़ा