महाराष्ट्र और झारखंड में बजा चुनावी बिगुल, दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को

By : hashtagu, Last Updated : October 15, 2024 | 10:07 pm

  • महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरण में होंगे विस चुनाव,
  • महाराष्ट्र में 20 नवम्बर, झारखंड में 13 और 20 नवम्बर मतदान
  • दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को
  • 15 राज्यों की 47 विधानसभा और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे
  • महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट पर उप चुनाव 20 नवम्बर को
  • नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव(Assembly elections in Maharashtra) एक चरण में 20 नवम्बर को और झारखंड में दो चरणों में (In two phases in Jharkhand)13 तथा 20 नवम्बर को कराए जाएंगे जबकि दोनों राज्यों में मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
    पन्द्रह राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट पर उप चुनाव 20 नवम्बर को होगा।

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मतदाताओं विशेष रूप से शहरी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की पुरजोर अपील की। उनके साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी थे। इसी के साथ इन दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

    महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर होगा मतदान

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 29 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम 4 नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। राज्य में एक चरण में चुनाव 20 नवम्बर को होगा।

    झारखंड के पहले चरण में 43 सीटों पर होंगे चुनाव

    झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी जबकि नाम 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव 13 नवम्बर को होगा।

    दूसरे चरण में झारखंड की 38 सीटों पर होंगे मतदान

    राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दायर किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी जबकि नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। इस चरण में 20 नवम्बर को मत डाले जायेंगे। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

    इन 15 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोस सीटों पर होंगे उपचुनाव

    कुमार ने कहा कि 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो राज्यों में लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव भी इन विधानसभा चुनाव के साथ संपन्न कराये जायेंगे। केरल की वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के उपचुनाव 13 नवम्बर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के साथ ही 13 नवम्बर को कराये जायेंगे।
    इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट का उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 20 नवम्बर को कराया जायेगा।