जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकी घिरे होने की आशंका

By : dineshakula, Last Updated : July 2, 2025 | 9:54 pm

किश्तवाड़ (J&K)। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ ज़िले के छत्रू इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ था।

खुफिया सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने छत्रू के कुचल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पर बताया, “विशेष इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के कंज़ल मंडू क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों से संपर्क स्थापित हो गया है और ऑपरेशन जारी है।”

पीटीआई के अनुसार, घेराबंदी को और मजबूत करने और आतंकियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षाबलों की कार्रवाई अभी भी जारी है।