PM मोदी का ऐतिहासिक घाना दौरा शुरू, ‘हरे राम हरे कृष्ण’ की गूंज से हुआ स्वागत

By : hashtagu, Last Updated : July 2, 2025 | 10:00 pm

अक्रा (घाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को घाना की राजधानी अक्रा में कदम रखते ही इतिहास रच दिया। वे पिछले तीन दशकों में घाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनके आगमन पर घाना ने भव्य और गर्मजोशी से भरा स्वागत किया, जिसमें खास आकर्षण रहा स्थानीय बच्चों द्वारा किया गया “हरे राम हरे कृष्ण” भजन से स्वागत – जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाता है।

PM मोदी जब अक्रा के कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक घानाई शैली में स्वागत किया गया। इसके बाद जिस होटल में वे ठहरेंगे, वहां उनके सम्मान में एक संक्षिप्त संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसे प्रधानमंत्री ने उत्साहपूर्वक देखा और सराहा।

यह यात्रा पीएम मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और अफ्रीका के ग्लोबल साउथ में भारत के एक अहम साझेदार के रूप में घाना की भूमिका को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। घाना अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्रीय संगठन ECOWAS का महत्वपूर्ण सदस्य है।

यात्रा से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने आशा जताई कि यह दौरा भारत और घाना के ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा, “मैं निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास साझेदारी के क्षेत्र में नए रास्ते खोलने की उम्मीद करता हूं।” इसके साथ ही उन्होंने घाना की संसद को संबोधित करने को दोनों जीवंत लोकतंत्रों के लिए सम्मानजनक क्षण बताया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी की राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा से मुलाकात होगी, जिसमें आर्थिक, रक्षा और ऊर्जा सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।