आबकारी घोटाला : केजरीवाल से 9 घंटे हुई पूछताछ, बयान दर्ज
By : hashtagu, Last Updated : April 16, 2023 | 9:07 pm
पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरी इज्जत के साथ सीबीआई ने मुझसे सवाल पूछे. जितने सवाल उन्होंने पूछे मैंने सबका जवाब दिया. कथित शराब घोटालाvझूठ है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम मर जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे. 30 साल में बीजेपी से गुजरात में एक अच्छा स्कूल नहीं बना. लोगों ने देख लिया है कि 75 साल में जो देश में काम नहीं हुई वो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई है. ये आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.
पूरा का पूरा Case ही फ़र्ज़ी है।
इनके पास एक भी सुबूत नहीं है।
– CM @ArvindKejriwal #KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/yw7sj11I5I
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने उनका बयान दर्ज किया। इस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं। दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं।
उन्होंने 56 सवाल पूछे कि ये नीति शुरू कहां से हुई
2020 से अब तक क्या-क्या Developments हुईं
इसके शुरुवात से अंत तक सब कुछ पूछा।
—CM @ArvindKejriwal #KejriwalRukegaNahi pic.twitter.com/ilkhvFdVQk
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय और उसके आसपास धारा 144 लगा दी थी और 1,305 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।