मुंबई में होर्डिंग गिरने की जगह पर लगी आग, दमकल ने तुरंत काबू किया

By : hashtagu, Last Updated : May 15, 2024 | 10:11 am

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। देश की वाणिज्यिक राजधानी में यहां जिस जगह पर एक पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग (Hoarding) गिरा था, उसके पास ही बुधवार को आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि आग को तुरंत काबू कर लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर होर्डिंग गिरने के बाद से आज लगातार तीसरे दिन बचाव कार्य जारी रहा। भारी लोहे के रॉड को काटने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे गैस कटर से आज आग लग गई।

मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद थी। उसने 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के बाद बचाव कार्य पहले की तरह जारी रहा।

मुंबई में 13 मई को अचानक आई धूल भरी आंधी और तूफान के कारण घाटकोपर के पंत नगर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग गिर पड़ा। आसपास के कई घर और एक पेट्रोल पंप इसके नीचे दब गया।

अब तक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 88 अन्य के घायल होने की सूचना है। इनके अलावा 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कुछ लोगों के अब भी अंदर दबे होने की आशंका है।

मलबे में पेट्रोल पंप के भूमिगत भंडारण के भी होने के कारण बचाव कार्य में ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम किया जा रहा है जिनसे आग लगने की आशंका हो।