नई दिल्ली, 21 दिसंबर: उत्तरी भारत (North India) में भीषण ठंड के साथ छाए घने कोहरे के कारण आज विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत कई प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों के रद्द होने और देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से नहीं हो सका।
दिल्ली हवाई अड्डे पर दर्जनों आगमन और प्रस्थान उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई उड़ानों को घंटों देरी से संचालित किया गया। कुछ उड़ानों को वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कम दृश्यता के कारण कैट-थ्री मानकों के तहत संचालन किया गया, फिर भी हालात चुनौतीपूर्ण बने रहे।
कोहरे का असर सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा। लखनऊ, पटना, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, वाराणसी और रांची सहित उत्तर और पूर्वी भारत के कई हवाई अड्डों पर भी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। विभिन्न एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए उड़ान की स्थिति पहले से जांचने और हवाई अड्डे पर अतिरिक्त समय लेकर पहुंचने की सलाह दी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की ओर से यात्रियों की सहायता के लिए ग्राउंड स्टाफ की तैनाती की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है, जिससे उड़ान सेवाओं पर असर जारी रह सकता है।