चंडीगढ़, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) का मंगलवार शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन (died in private hospital) हो गया, जो अस्थमा से पीड़ित थे। वह 95 वर्ष के थे। बादल के परिवार में उनके बेटे और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी सांसद बेटी परनीत कौर हैं।
फोर्टिस अस्पताल के एक मीडिया बुलेटिन में कहा गया है कि प्रकाश सिंह बादल को 16 अप्रैल को ब्रोन्कियल अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 अप्रैल को उनकी सांस की स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था।
इलाज के साथ-साथ उन्हें एनआईवी और एचएफएनसी सपोर्ट दिया जा रहा था। कार्डियोलॉजी और पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञों और क्रिटिकल केयर टीम उनका इलाज दिगंबर बेहरा की देखरेख में कर रही थी। अस्पताल के बयान में कहा गया है कि उचित चिकित्सा प्रबंधन के बावजूद प्रकाश सिंह बादल की सांस थम गई।