गौतम अदाणी पहुंचे पुरी रथयात्रा में, बोले – ‘भक्तों के बीच साक्षात भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिला’

अदाणी समूह ने इस रथयात्रा के दौरान भक्तों के लिए ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की है, जैसा कि उन्होंने पहले महाकुंभ में किया था।

  • Written By:
  • Updated On - June 29, 2025 / 11:19 AM IST

पुरी:  की पावन धरती पर चल रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी परिवार सहित दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी भी मौजूद थे। बारिश के बीच गौतम अदाणी ने भगवान जगन्नाथ के दिव्य रथ के दर्शन किए और नंदीघोष रथ को छूकर आशीर्वाद लिया।

गौतम अदाणी ने इस अवसर को अपने जीवन का अद्वितीय और आत्मिक अनुभव बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की असीम कृपा से हमें पुरी धाम की पावन रथयात्रा में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह केवल एक यात्रा नहीं बल्कि भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम उत्सव है।”

अदाणी समूह ने इस रथयात्रा के दौरान भक्तों के लिए ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की है, जैसा कि उन्होंने पहले महाकुंभ में किया था। गौतम अदाणी इस्कॉन किचन भी पहुंचे, जहां रथयात्रा के दौरान करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अदाणी परिवार पूर्ण श्रद्धा और सेवा भाव से इस आयोजन में शामिल है, और हर भक्त को स्वच्छ व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना उनका संकल्प है।

गौतम अदाणी ने लिखा कि रथयात्रा भक्तों के बीच स्वयं भगवान के आगमन का प्रतीक है। यह अनुभव विनम्रता, सरलता और करुणा की पराकाष्ठा है। उन्होंने इसे अपने जीवन की अनमोल स्मृति बताया।

पुरी की जगन्नाथ यात्रा 8 जुलाई तक चलेगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर तक की यात्रा करते हैं और फिर वापस मूल स्थान लौटते हैं।