Ghaziabad : गौर सिद्धार्थम में ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता की मची धूम

By : madhukar dubey, Last Updated : August 26, 2024 | 9:01 pm

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सिद्धार्थ विहार के गौर सिद्दार्थम सोसाइटी (Gaur Siddartham Society) में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव (Birth anniversary of Lord Krishna) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोसाइटी के मंदिर को सजाकर भव्य तरीके से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के पोशाक पहनकर आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

  • इस प्रतियोगिता में 145 बच्चों ने भाग लिया और तीन बच्चे मटकी फोड़ के विजेता बने। उन्हें आकर्षण ईनाम दिया गया। इसके अलावा भाग लेने वाले सभी बच्चों को तीन-तीन प्राइज दिए गए। इस दौरान कृष्ण जन्म का नाट्य मंचन किया गया। इसके अलावा बच्चों के अलग-अलग चार ग्रुप ने श्री कृष्ण गाने पर डांस प्रस्तुत किया।
  • Jp 01
  • Jp 02
  • इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी लोग शामिल हुए। यह आयोजन सोसाइटी के बच्चों के ग्रुप भारत भाग्य विधाता द्वारा किया गया। इसमें खास तौर पर राकेश रावत, इंदर सिंह नेगी, गौरव रावत, अरुण सिंह, अरविंद जैन, सुमित चड्ढा, संदीप मौर्य, मोनिका रावत समेत सोसाइटी के सभी रहवासी से अपना सहयोग दिया।
  • Jp 03

यह भी पढ़ें : आगरा पहुंचे सीएम योगी ने कहा, बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए, बंटेंगे तो कटेंगे