सोना हुआ और महंगा घरेलू बाजार में 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार

By : dineshakula, Last Updated : October 16, 2025 | 12:49 pm

नई दिल्ली: सोने (Gold) की कीमतों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला। घरेलू वायदा बाजार में सोना 1,185 रुपये की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 0.93 प्रतिशत चढ़कर 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं वैश्विक बाजार में सोना 4,250 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।

यह लगातार पांचवां सत्र है जब सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट में भी सोना 977 रुपये चढ़कर 1,29,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों से सोने को सहारा मिल रहा है।

एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के सीईओ दर्शन देसाई ने कहा कि बाजार फेड की ओर से इस महीने या दिसंबर में और बड़ी दर कटौती की उम्मीद कर रहा है, जिससे सोने को और मजबूती मिल सकती है। कमजोर डॉलर इंडेक्स और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार गोल्ड की खरीदारी भी सोने की कीमतों को सहारा दे रही है।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी 2,454 रुपये की बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट भी 2,699 रुपये की तेजी के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड 4,254.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी ने बताया कि सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड की मांग बढ़ी है और निवेशक फेड की ब्याज दर में कटौती को लेकर लगभग आश्वस्त हैं।