GST 2.0 Slashes Car and Bike: भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित जीएसटी 2.0 आज से लागू हो गया है जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टैक्स दरों में बदलाव के चलते कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने कार और बाइक की कीमतों में भारी कटौती की है। एंट्री लेवल हैचबैक पर चालीस हजार रुपये से लेकर लग्जरी एसयूवी पर तीस लाख रुपये तक की छूट मिल रही है जो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी कीमत घटतियों में से एक मानी जा रही है।
मारुति सुजुकी की बजट कारों से लेकर रेंज रोवर की प्रीमियम एसयूवी तक और होंडा एक्टिवा व शाइन जैसी टू-व्हीलर तक पर ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। महिंद्रा की बोलेरो नियो पर एक लाख सत्ताईस हजार रुपये और एक्सयूवी 3एक्सओ पर पेट्रोल मॉडल में एक लाख चालीस हजार तथा डीजल में एक लाख छप्पन हजार रुपये की कटौती हुई है। थार रेंज में एक लाख पैंतीस हजार तक की कमी, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 पर भी करीब डेढ़ लाख रुपये की छूट दी गई है।
टाटा मोटर्स की टियागो पर पचहत्तर हजार और टिगोर पर अस्सी हजार की छूट है जबकि नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल एक लाख चालीस हजार से अधिक सस्ते हुए हैं। टोयोटा की फॉर्च्यूनर पर तीन लाख उन्चास हजार रुपये और वेलफायर पर दो लाख अठहत्तर हजार रुपये की कटौती की गई है। इनोवा की दोनों वेरिएंट्स पर भी अच्छी खासी छूट दी गई है।
रेंज रोवर की गाड़ियों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है जहां एक मॉडल पर तीस लाख रुपये से अधिक की कमी आई है। डिफेंडर, डिस्कवरी और एवोक रेंज में भी भारी छूट दी गई है। किया मोटर्स की कार्निवल पर चार लाख अड़तालीस हजार रुपये तक की छूट है वहीं सॉनेट, सेल्टॉस, कैरेंस जैसे मॉडल्स पर भी एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत होगी।
स्कोडा कोडिएक पर जीएसटी के साथ फेस्टिव ऑफर मिलाकर साढ़े पांच लाख से ज्यादा की छूट है जबकि कूशाक और स्लाविया पर भी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा, वेन्यू और क्रेटा जैसी गाड़ियां भी लाख रुपये तक सस्ती हुई हैं। रेनॉ काइगर पर छियानबे हजार रुपये तक की कटौती है।
मारुति की ऑल्टो के10 पर चालीस हजार, वैगनआर पर सत्तावन हजार, स्विफ्ट और डिजायर पर करीब साठ हजार, ब्रेजा पर अठहत्तर हजार और इनविक्टो पर दो लाख पच्चीस हजार रुपये की कमी हुई है। निसान की मैग्नाइट अब छह लाख रुपये से कम में उपलब्ध है और उसके अन्य मॉडल्स पर भी एक लाख रुपये तक की छूट है।
होंडा की अमेज, सिटी और एलिवेट पर पचास हजार से अधिक की छूट दी जा रही है। दोपहिया वाहनों में भी जीएसटी दरें घटाकर अठ्ठाईस से अठारह प्रतिशत कर दी गई हैं जिससे बजट खरीदारों को बड़ा फायदा हो रहा है।
होंडा एक्टिवा 110 पर करीब सात हजार आठ सौ रुपये, डियो 125 पर आठ हजार रुपये और शाइन 125 पर साढ़े सात हजार रुपये तक की कटौती हुई है। सीबी350 एचनेस, आरएस और हॉर्नेट 2.0 जैसे मॉडल्स पर भी पंद्रह से अठारह हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
हीरो स्प्लेंडर, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसे पॉपुलर टू-व्हीलर मॉडल भी अब काफी कम कीमत पर मिलेंगे जिससे फेस्टिव सीजन में सेल्स में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है।