रायपुर में सीएम सड़कों पर उतरे, व्यापारियों और खरीदारों से की सीधी बात

हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक बड़े अभियान के रूप में लिया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शहर के एमजी रोड पहुंचे और दुकानदारों तथा खरीदारों से मुलाकात की।

  • Written By:
  • Publish Date - September 24, 2025 / 12:15 PM IST

रायपुर: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 9Vishnu Deo Sai) मंगलवार 23 सितंबर को खुद सड़कों पर उतरे और लोगों से सीधा संवाद किया। हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक बड़े अभियान के रूप में लिया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शहर के एमजी रोड पहुंचे और दुकानदारों तथा खरीदारों से मुलाकात की।

सीएम जयस्तंभ चौक से शारदा चौक होते हुए गुरुनानक चौक तक पैदल चले और रास्ते में दुकान-दुकान जाकर व्यापार की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले शारदा चौक में एक दुर्गा पंडाल में दर्शन किए और मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामग्री और साइकिल की दुकानों में गए और दुकानदारों से बात की।

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से पूछा कि जीएसटी दरों में कटौती का क्या असर हुआ है। कई व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकी में सुधार हो रहा है और लोगों को सीधी राहत मिल रही है। एमएस ट्रेडर्स के मालिक मोहन नेभानी ने कहा कि हर सामान पर ग्राहकों को हजार से दो हजार रुपए तक की बचत हो रही है।

समता कॉलोनी की रहने वाली ऋचा ठाकुर जो एक हॉस्टल चलाती हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच एसी खरीदे हैं जो पहले 35 हजार के मिलते थे, अब 30 हजार में मिल रहे हैं। इस तरह उन्हें एक बार में 25 हजार रुपए की बचत हुई। मुख्यमंत्री ने इस पर संतोष जताया और दुकानों पर ‘बचत उत्सव’ के स्टिकर भी लगाए।

वंदना इस्पात के सुभाष अग्रवाल ने बताया कि स्टील और कोयले पर लगने वाला सेस हटाने से लागत 600 रुपए प्रति टन तक घटेगी, जिससे बाजार में दाम कम होंगे और ग्राहक लाभान्वित होंगे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, अमित चिमनानी, रमेश ठाकुर, नंदन जैन और ललित जैसिंघ जैसे जनप्रतिनिधि व कई व्यापारी संगठन और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।