ईरान-इजरायल जंग हुई और भी भीषण
By : hashtagu, Last Updated : June 15, 2025 | 10:39 am

तेल अवीव: ईरान और इजरायल (Israel) के बीच हालात लगातार युद्ध की ओर बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात दोनों देशों के बीच जबरदस्त हमला-पलटवार हुआ। ईरान की मिसाइलों ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाया, जहां नॉन-स्टॉप हमलों में अब तक 10 इजरायलियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
वहीं, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने ईरान की एक ऑयल रिफाइनरी पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की, जिससे वहां भीषण आग लग गई और ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखी गईं। इजरायल ने दावा किया है कि ईरान ने अब तक 15 परमाणु बम बना लिए थे और इस हमले के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।
जंग के इस दौर में इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों को भी निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक बड़े हूती नेता की मौत हुई है। इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी कर ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है। तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता गहराती जा रही है।