भारत ने एसआरबीएम पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 11, 2023 | 1:16 am

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) , पृथ्वी-2 का मंगलवार को ओडिशा (Odisha) तट के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया, रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिसाइल (Missile) ने उच्च सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि प्रयोक्ता प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल (Missile) के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया, पृथ्वी-द्वितीय, अच्छी तरह से स्थापित प्रणाली, भारत के परमाणु प्रतिरोध का एक अभिन्न अंग रही है।

पिछले साल दिसंबर में 5,000 किलोमीटर तक के दायरे में लक्ष्य भेदने में सक्षम अग्नि-5 परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का रात के समय सफल परीक्षण किया गया था। परीक्षण ओडिशा में भी किया गया था और परीक्षण के परिणामों के आधार पर मिसाइल की रेंज को और बढ़ाया जा सकता है।

मिसाइल में नए उपकरण और अधिक उन्नत तकनीक सुनिश्चित करने के लिए अग्नि 5 का परीक्षण किया गया था। परीक्षण की गई अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल पहले से हल्की थी।