पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस पर भारत का निशाना: सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा बड़ा हमला

By : hashtagu, Last Updated : May 28, 2025 | 9:58 am

नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को लेकर उसका रवैया बिलकुल भी नरम नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (operational Sindoor) के तहत सीमा पार कर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अंदर तक हमला बोला। इस हमले का सबसे बड़ा निशाना बना पाकिस्तानी वायुसेना का अत्यंत सुरक्षित और रणनीतिक रूप से अहम मुरीद एयरबेस।

पहले तो पाकिस्तान ने इस हमले की बात को नकारने की कोशिश की, लेकिन अब जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने सारी सच्चाई खोलकर रख दी है।  हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एयरबेस पर एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है और वहां की अंडरग्राउंड सैन्य संरचना को गंभीर नुकसान हुआ है।

इन तस्वीरों का विश्लेषण करने वाले भू-स्थानिक खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन का कहना है कि यह हमला उस जगह पर हुआ है जिसे मुरीद एयरबेस का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। बताया जा रहा है कि जहां बम गिरा, वह संभावित अंडरग्राउंड सैन्य ठिकाने के प्रवेश द्वार से सिर्फ़ 30 मीटर दूर है। यह गड्ढा करीब 3 मीटर चौड़ा है, जो संकेत देता है कि हमला बेहद सटीक और सुनियोजित था।

सैटेलाइट तस्वीरों में मानव रहित ड्रोन के हैंगर के पास मौजूद एक ढांचे की छत भी क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है। डेमियन साइमन के मुताबिक यह संपूर्ण परिसर दोहरी सुरक्षा घेरे, वॉच टावर और नियंत्रित प्रवेश द्वार से लैस है। इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह इलाका पाकिस्तान के सैन्य नेटवर्क में कितना महत्वपूर्ण था।

इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब सिर्फ़ शब्दों में नहीं, बल्कि सटीक और आक्रामक कार्रवाई से देगा।