भारत ने जीता एशिया कप, पाकिस्तानी चीफ ट्रॉफी लेकर चले गए

By : dineshakula, Last Updated : September 29, 2025 | 12:01 pm

दुबई: दुबई में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद एक अलग ही विवाद सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है।

मैच जीतने के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने मंच पर पहुंचे लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी। इसके बाद दुबई स्पोर्ट्स सिटी के खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी दिलवाने की बात हुई लेकिन नकवी मंच से हटने को तैयार नहीं हुए। फिर समारोह खत्म कर दिया गया और नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले गए।

/p>

नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। भारत का यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं रखा, यहां तक कि हाथ तक नहीं मिलाया।

भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ट्रॉफी लेने का अभिनय किया जिसे टीम ने असली जीत मानकर सेलिब्रेट किया। उस वक्त भारतीय और पाकिस्तानी टीमें मैदान पर अलग अलग खड़ी थीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे लिए असली ट्रॉफी हमारी मेहनत और टीम का साथ है।

वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ है।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले ही तय किया था कि वह पीसीबी अधिकारियों से ट्रॉफी नहीं लेगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी पाकिस्तान ले जाएं। बीसीसीआई ने कहा कि नवंबर में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस में इस पर सख्त आपत्ति जताई जाएगी और उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द भारत को मिल जाएगी।