मैच जीतने के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने मंच पर पहुंचे लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी। इसके बाद दुबई स्पोर्ट्स सिटी के खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी दिलवाने की बात हुई लेकिन नकवी मंच से हटने को तैयार नहीं हुए। फिर समारोह खत्म कर दिया गया और नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले गए।
Just in 🚨
Mohsin Naqvi Has Left The Ground With Asia Cup 2025 Trophy After India Refused To Take From Him.
But, Surya Kumar Yadav and Indian team celebrated without the trophy and they did Rohit Sharma (T20 World Cup walk) celebration.
Video 📷#AsiaCupFinal #INDvPAK #Tilak pic.twitter.com/k44b58fRa5
— Globally Pop (@GloballyPop) September 28, 2025
नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। भारत का यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं रखा, यहां तक कि हाथ तक नहीं मिलाया।
भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ट्रॉफी लेने का अभिनय किया जिसे टीम ने असली जीत मानकर सेलिब्रेट किया। उस वक्त भारतीय और पाकिस्तानी टीमें मैदान पर अलग अलग खड़ी थीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे लिए असली ट्रॉफी हमारी मेहनत और टीम का साथ है।
वहीं पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले ही तय किया था कि वह पीसीबी अधिकारियों से ट्रॉफी नहीं लेगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी पाकिस्तान ले जाएं। बीसीसीआई ने कहा कि नवंबर में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस में इस पर सख्त आपत्ति जताई जाएगी और उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द भारत को मिल जाएगी।
