हारिस रऊफ पर दो मैच का बैन, सूर्या की 30% फीस कटी – एशिया कप विवाद पर ICC की कार्रवाई

इस हरकत के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। अब रऊफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

  • Written By:
  • Updated On - November 5, 2025 / 12:02 AM IST

दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन लगा दिया है। रऊफ ने 21 सितंबर 2025 को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में फाइटर प्लेन गिराने जैसा इशारा किया था। इस हरकत के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। अब रऊफ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

ICC ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। इसी मामले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की 30% मैच फीस भी काटी गई है। सूर्यकुमार पर आरोप है कि उन्होंने एशिया कप मैचों के दौरान पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था।

मैच के बाद BCCI ने पाक खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दी थी। जांच के बाद ICC ने निम्न कार्रवाई की—
हारिस रऊफ पर दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक दिए गए।
सूर्यकुमार यादव की 30% मैच फीस काटी गई।
अर्शदीप सिंह पर लगे आरोपों में उन्हें निर्दोष पाया गया।
जसप्रीत बुमराह ने फाइनल में गलती मान ली थी, उन्हें चेतावनी और एक डिमेरिट अंक मिला।

मैच के दौरान भारतीय फैंस ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ाया। कोहली ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे। इसी से नाराज होकर रऊफ ने आसमान की ओर देखते हुए फाइटर प्लेन गिराने जैसा इशारा किया। पाकिस्तान पहले भी दावा करता रहा है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर में 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे, हालांकि उसका यह दावा झूठा साबित हुआ।

रऊफ ने मैच के दौरान भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे। बाद में अभिषेक ने कहा कि हमने उसका जवाब बल्ले से दिया।

एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खेल मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। टीम ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उठाया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई लौट गए। 37 दिन बीतने के बाद भी भारत को एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली है। BCCI बुधवार को ICC की बैठक में ट्रॉफी का मुद्दा उठाएगा। नकवी ने बाद में कहा था कि उन्हें किसी ने पहले से नहीं बताया था कि भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं लेगी। उन्होंने कहा, “मैं तो वहां बिना वजह कार्टून की तरह खड़ा था।”