मोहसिन नक़वी पर गाज? एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बाद आईसीसी से हटाए जा सकते हैं

बीसीसीआई ने नक़वी के इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताया है और अगले महीने होने वाली आईसीसी बैठक में यह मुद्दा उठाने का फैसला किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - October 11, 2025 / 12:10 PM IST

दुबई:  एशिया कप 2025 इतिहास का सबसे विवादित टूर्नामेंट बन गया है। शुरुआत तब हुई जब भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ ग्रुप मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। विवाद यहीं नहीं रुका और फाइनल तक बढ़ गया, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया। मैच के बाद भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी उठाकर वहां से चले गए और यह ट्रॉफी अब दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में बंद है, जहां इसे नक़वी की अनुमति के बिना न छेड़ने के आदेश दिए गए हैं।

बीसीसीआई ने नक़वी के इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताया है और अगले महीने होने वाली आईसीसी बैठक में यह मुद्दा उठाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई नक़वी को आईसीसी डायरेक्टर पद से हटाने की मांग कर सकता है। बीसीसीआई का कहना है कि नक़वी को ट्रॉफी खुद देने का अधिकार नहीं था क्योंकि टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान भारत था।

28 सितंबर को दुबई में हुए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। लेकिन नक़वी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं, ट्रॉफी लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने आदेश दिया है कि जब तक वे खुद मौजूद न हों, तब तक ट्रॉफी किसी को न सौंपी जाए।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर रहा। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से इनकार किया और मैदान पर भी कई बार राजनीतिक संकेतों से माहौल गर्माया। नक़वी ने भी अपने सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयान दिए, जिससे मामला और तूल पकड़ गया।