काठमांडू में प्रदर्शन के चलते भारतीय एयरलाइंस की उड़ानें रद्द

एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग से ठीक पहले काठमांडू एयरपोर्ट पर धुआं दिखाई देने पर दिल्ली वापस लौट आई।

  • Written By:
  • Publish Date - September 9, 2025 / 10:10 PM IST

Indian Airlines: नेपाल की राजधानी काठमांडू में जारी भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके कारण मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू के बीच चलने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दीं।

एयर इंडिया की एक फ्लाइट लैंडिंग से ठीक पहले काठमांडू एयरपोर्ट पर धुआं दिखाई देने पर दिल्ली वापस लौट आई। दूसरी फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया, जो बाद में दिल्ली लौट आई।

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि मंगलवार को AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

इंडिगो ने भी कहा कि काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने के कारण सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं और संचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय किया जा रहा है।

नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली-काठमांडू की अपनी उड़ान मंगलवार को रद्द कर दी।