नेपाल में भड़के विरोध, संचार मंत्री के घर में लगाई आग, भारत ने जताई चिंता

भारत ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, "हम नेपाल में हो रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रहे हैं और युवा जीवन के नुकसान से गहरे दुखी हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 9, 2025 / 12:28 PM IST

Nepal Issue: नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी Gen Z नेतृत्व वाले देशव्यापी प्रदर्शन मंगलवार को और उग्र हो गए, जब प्रदर्शनकारियों ने संचार, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ के निजी निवास में आग लगा दी। घटना ललितपुर के सुनाकोठी इलाके की है, जहां पहले प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के घर पर पथराव किया और बाद में आगजनी कर दी।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना में कुछ तोड़फोड़ और एक छोटा आगजनी का मामला सामने आया, जिसे अब काबू में कर लिया गया है। राहत की बात यह रही कि इस हिंसा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस हमले ने नेपाल में बढ़ते असंतोष और गुस्से की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

भारत ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, “हम नेपाल में हो रहे घटनाक्रमों पर करीबी नजर रख रहे हैं और युवा जीवन के नुकसान से गहरे दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

MEA ने सभी पक्षों से संयम बरतने और संवाद के माध्यम से समाधान निकालने की अपील की है। मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। भारत ने नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और नेपाली प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।