Indian Army Chopper: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का ALH ध्रूव हेलीकॉप्टर क्रैश
By : hashtagu, Last Updated : May 4, 2023 | 1:41 pm
Indian Army Helicopter crash today.
Two pilots are safe. Bhagwan jald swasth kare. @BSF_India#HelicopterCrash #Kishtwar #JammuKashmir pic.twitter.com/TcwfzO8kAq— Joji 🇮🇳 (@sumityou50) May 4, 2023
अधिकारियों के अनुसार ALH ध्रूव हेलीकॉप्टर गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के माहवाह इलाके में क्रैश हुआ. इससे पहले इसी साल मार्च में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें दो पायलट मारे गए थे. वह हादसा अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स इलाके में हुआ था. अरुणाचल में हुए उस हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद भारतीय आर्मी और सशस्तर सीमा बल (SSB) ने पुलिस के साथ मिलकर एक सर्च अभियान चलाया था. अधिकारियों के अनुसार सेना का चीता हेलीकॉप्टर किसी कार्य से जा रहा था, लेकिन अचानक उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से संपर्क टूट गया. बाद में यह हेलीकॉप्टर वेस्ट बोमडिला में मंडला के पास क्रैश हो गया था.
Indian Army chopper crash in IIOJK: An ALH Dhruv Helicopter crashed in the Marwah area at around 1100 hrs on May 5, 2023. The pilot and co-pilot were rescued in injured condition. #IndianArmy #IIOJK pic.twitter.com/gnPF5MQVK8
— Rohit Kumar (@rohit_kumar_90) May 4, 2023
सुबह करीब 11.15 बजे भारतीय सेना का ALH ध्रूव हेलीकॉप्टर एक ऑपरेशनल मिशन पर गया था. इस दौरान उसे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मरुआ नदी के किनारे प्रिकॉश्नरी लैंडिंग करनी पड़ी. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पायलट ने एटीसी को किसी तकनीकी खामी के बारे में बताया था और प्रीकॉश्नरी लैंडिंग की तैयारी कर रहे थे. वहां हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए सही जगह नहीं थी, ऊबड़ खाबड़ जगह पर हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई.
उस दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया. हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक तकनीशियन सवार थे. तीनों घायलों को सुरक्षित निकालकर उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.