भारतीय रेलवे कराएगी भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा
By : brijeshtiwari, Last Updated : January 14, 2023 | 3:33 pm
रेलवे के अनुसार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप है। सात दिवसीय इस ट्रेन यात्रा का पैकेज प्रति व्यक्ति 39,775 रुपये से शुरू होगा। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में नाइट स्टे और खाना-पीना शामिल है।
खासबात ये है कि इस पर्यटक पैकेज को ज्यादा आकर्षक और किफायती बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने पेटीएम के साथ करार किया है, ताकि इस पैसे को ईएमआई में भी चुकाया जा सके। यात्री 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने की ईएमआई में भुगतान करने के लिए ईएमआई भुगतान पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं। ये ईएमआई पेमेंट ऑप्शन डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से भी किया जा सकेगा।
भारतीय रेलवे ने लोगों को अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए कई अन्य खास ट्रेनों की भी शुरुआत की है। रेलवे भारत गौरव के तहत श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन 25 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों को कवर करेगी। ये ट्रेन पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अतिरिक्त प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी, गया और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी कराएगी। भारतीय रेलवे इस यात्रा के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी दे रहा है।