कर्नाटक में करंट से मादा हाथी की मौत, किसान पर मामला दर्ज

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 14, 2023 | 3:39 pm

चामराजनगर (कर्नाटक), 14 जनवरी (आईएएनएस)| राज्य के चामराजनगर जिले में शनिवार को करंट लगने से एक जंगली हाथी (Elephant) की मौत (Death) के मामले में एक किसान (Farmer) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना बांदीपुर के पास हेडियाला वन परिक्षेत्र के डोड्डाबरगी गांव में हुई थी। आरोपी किसान की पहचान गोपाल के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार डोड्डाबरगी गांव के एक किसान गोपाल ने अपने खेत के चारों ओर अवैध रूप से एक बिजली की बाड़ लगाई थी और हाथी ने बाड़ को पार करने की कोशिश की, तो वह करंट लगने से मर गया।

अधिकारियों ने किसान के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वन अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की घटना इससे पहले 2018 में भी इसी जमीन पर हुई थी।

कृषि भूमि में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी।