इंटरनेट आउटेज ने मचाया हड़कंप, एक्स (X), AI और कैनवा समेत कई प्लेटफॉर्म ठप

इस बड़े आउटेज की मुख्य वजह साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) में आई एक तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

  • Written By:
  • Publish Date - November 18, 2025 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2025: मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स (X), ओपनएआई (OpenAI), जेमिनी (Gemini), परप्लेक्सिटी (Perplexity), उबर (Uber) और कैनवा (Canva) सहित कई बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अचानक डाउन हो गए। इस बड़े आउटेज की मुख्य वजह साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) में आई एक तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण सोशल मीडिया यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्लाउडफ्लेयर ने एक बयान जारी कर आउटेज की बात स्वीकार की है और इसकी जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि वह एक ऐसी समस्या की जांच कर रही है जो कई ग्राहकों को प्रभावित कर रही है, जिसमें बड़े पैमाने पर 500 एरर आ रहे हैं, साथ ही क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और एपीआई भी काम नहीं कर रहे हैं।

फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस आउटेज से कुल कितनी वेबसाइट्स प्रभावित हुई हैं, लेकिन डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, भारत में क्लाउडफ्लेयर से संबंधित शिकायतें शाम 5:37 बजे अपने चरम पर थीं और 3,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। एक एक्स यूजर ने भी पुष्टि की कि एक्स पर सेवाएं भी अन्य प्लेटफॉर्म की तरह इस आउटेज से प्रभावित थीं। हालांकि, कुछ यूजर्स के लिए सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन कई अभी भी गड़बड़ियों की रिपोर्ट कर रहे हैं।

क्लाउडफ्लेयर, एक ऐसी कंपनी है जो पर्दे के पीछे काम करते हुए इंटरनेट को सुचारू रूप से चलाने में मदद करती है। यह कंपनी अमेज़न वेब सर्विसेज़ जैसे बड़े वेब-इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स का हिस्सा है, जो वेबसाइटों को यूजर्स तक पेज पहुंचाने में सहायता करते हैं। इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लाउडफ्लेयर खुद को ‘दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्कों में से एक’ बताता है, जो ‘लाखों इंटरनेट प्रॉपर्टीज को ऑपरेट’ करता है और बिजनेस, गैर-सरकारी संगठनों और ब्लॉगर्स को तेज़ और सुरक्षित वेबसाइट चलाने में मदद करता है। जब इसमें कोई फॉल्ट आता है, तो इसकी गैर-मौजूदगी तुरंत महसूस होने लगती है, जैसा कि मंगलवार को देखा गया।