iPhone 17 की बिक्री में मची मारामारी: मुंबई Apple Store पर भिड़े ग्राहक

By : dineshakula, Last Updated : September 19, 2025 | 1:13 pm

मुंबई, महाराष्ट्र : शुक्रवार सुबह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एप्पल स्टोर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नए iPhone 17 की बिक्री शुरू होते ही ग्राहक आपस में भिड़ गए। वीडियो में देखा गया कि दर्जनों लोग एक-दूसरे पर हाथ-पैर चलाते नजर आए। लाइन में आगे बढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की इतनी ज्यादा हो गई कि सुरक्षाकर्मियों को बीच में आना पड़ा।

पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, एक व्यक्ति को लाल शर्ट में सुरक्षा गार्ड खींचते हुए दिख रहे हैं। वह गार्ड को मारने की कोशिश करता है, जिसके बाद दूसरे गार्ड उसे जबरन भीड़ से बाहर ले जाते हैं। वहीं एक अन्य खरीदार, जो सफेद शर्ट में है, झगड़े के दौरान एक गार्ड से उसकी तबीयत पूछते नजर आता है। इसी दौरान एक और शख्स, जो काले-सफेद शर्ट में था, को सेना की वर्दी पहने एक सुरक्षा अधिकारी भीड़ से निकालते और दूर ले जाते दिखा।

Apple ने भारत में iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू की है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air शामिल है। इनकी कीमतें ₹82,900 से लेकर ₹2.3 लाख तक हैं। लॉन्च के पहले दिन ही मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी लाइनें और भारी भीड़ देखी गई।

मुंबई की घटना को लेकर कई ग्राहकों ने नाराजगी जताई। अहमदाबाद से आए एक ग्राहक मोहन यादव ने ANI से बात करते हुए कहा, “मैं सुबह 5 बजे से लाइन में खड़ा हूं। लोग लाइन तोड़ रहे हैं और सिक्योरिटी वालों को कोई परवाह नहीं। जो लोग पीछे से आते हैं, वे जबरन घुसने की कोशिश करते हैं। इस वजह से बहुत लोग फोन नहीं खरीद पाए।”

ऐसी ही भीड़ दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के एप्पल आउटलेट पर भी देखी गई, जहां कई लोग रात भर बाहर रुके रहे ताकि वे नए iPhone को सबसे पहले खरीद सकें। बेंगलुरु में भी भीड़ देखी गई, हालांकि वहां हालात नियंत्रण में थे।

ग्राहकों की इतनी जबरदस्त भीड़ और सुरक्षा की कमी ने एक बार फिर दिखाया कि भारत में हाई-एंड गैजेट्स के लॉन्च पर बेहतर भीड़ प्रबंधन की कितनी जरूरत है।