iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च: फीचर्स, डिज़ाइन, कीमत और धमाकेदार सरप्राइज
By : dineshakula, Last Updated : September 8, 2025 | 12:06 pm
By : dineshakula, Last Updated : September 8, 2025 | 12:06 pm
Apple का बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping” इवेंट 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है और इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज़ के साथ नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही है। iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ पहली बार iPhone 17 Air नाम का एक नया मॉडल भी दस्तक देगा, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।
नए लाइनअप में Apple का फोकस परफॉर्मेंस, डिजाइन और कैमरा पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी, जिससे यह मार्केट का सबसे स्लिम प्रीमियम स्मार्टफोन बन सकता है। Pro और Pro Max मॉडल्स में नया रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड और बड़ा डिस्प्ले मिलने की चर्चा है। Pro Max में 6.9 इंच की OLED स्क्रीन होगी जबकि iPhone 17 और Pro में 6.3 इंच की XDR OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
बेस मॉडल में इस बार ProMotion डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित थी। परफॉर्मेंस की बात करें तो A19 चिपसेट iPhone 17 को पावर देगा जबकि Pro और Pro Max में A19 Pro चिप का इस्तेमाल होगा, जिससे स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस के साथ बैटरी बैकअप भी बेहतर मिलेगा।
बैटरी साइज भी अपग्रेड किया गया है। खासतौर पर iPhone 17 Pro Max में 5000mAh बैटरी हो सकती है। चार्जिंग स्पीड अब भी 25W तक सीमित रहेगी लेकिन Pro मॉडल्स में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो Pro मॉडल्स में ट्रिपल 48MP सेटअप और 24MP फ्रंट कैमरा आने की संभावना है, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 17 में 48MP + 12MP का ड्यूल कैमरा रहेगा।
कीमतों में इस बार हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि:
iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹79,900
iPhone 17 Air की कीमत ₹90,000 से ₹1,00,000
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,30,000
iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,45,000 तक
इस इवेंट में iPhones के साथ Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE 3 और AirPods Pro 3 भी पेश किए जा सकते हैं। खासकर Ultra 3 में सैटेलाइट सपोर्ट और नई चार्जिंग तकनीक हो सकती है, वहीं AirPods Pro 3 में नया डिज़ाइन और बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन देखने को मिलेगा।
इवेंट 9 सितंबर को रात 10:30 बजे लाइव होगा, जिसे Apple की वेबसाइट, TV ऐप और YouTube चैनल पर देखा जा सकता है। इस बार का लॉन्च सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं है बल्कि Apple इकोसिस्टम को एक नए लेवल पर ले जाने वाला है।