Tamil Nadu के मंत्री के करीबियों के परिसरों पर तीसरे दिन भी IT की छापेमारी जारी

By : hashtagu, Last Updated : May 28, 2023 | 2:23 pm

चेन्नई, 28 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के बिजली और मद्यनिषेध एवं आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी (Excise Minister Senthil Balaji) के करीबियों के परिसरों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी रविवार को लगातार तीसरे दिन जारी रही। शराब नीति को लेकर मंत्री और उनके सहयोगियों के खिलाफ कई शिकायतें आने के बाद आयकर अधिकारी छापेमारी कर रहे थे।

ऐसे आरोप थे कि मंत्री के करीबी लोग छद्म नाम ‘करूर गैंग’ के नाम से पैसे ले रहे थे और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (तस्माक) प्रति बोतल 10-20 रुपये अतिरिक्त चार्ज कर रहा था। आरोप यह था कि जो पैसा अतिरिक्त वसूला जा रहा था, वह मंत्री के करीबी लोगों की तिजोरी में जा रहा था।

सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के यहां शुक्रवार को छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों पर हमला किया गया और चार अधिकारियों को करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। आईटी विभाग के अधिकारियों पर हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अधिकारियों की टीम को सुरक्षा प्रदान की।

डीएमके ने मंत्री से करीबी से जुड़े लोगों के परिसरों पर की जा रही छापेमारी का कड़ा विरोध किया है। मंत्री ने करूर में मीडियाकर्मियों से कहा है कि उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं की गई और उन्हें फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नई संसद भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी : PM मोदी