जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने डोडा में 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए, 5 लाख रुपए का इनाम घोषित

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने शनिवार को डोडा जिले में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं।

  • Written By:
  • Updated On - July 27, 2024 / 03:41 PM IST

जम्मू, 27 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने शनिवार को डोडा जिले में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच (Sketch of three terrorists) जारी किए हैं। पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी है।

  • पुलिस के अनुसार, तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इन आंतकवादियों की मौजूदगी डोडा और देसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी देसा के उरार बागी इलाके में हाल में हुई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

बयान के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है।” आतंकवादियों की सूचना देने के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर भी दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे।