कर्नाटक ‘हनुमान चालीसा’ विवाद : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे व भाजपा विधायक हिरासत में
By : hashtagu, Last Updated : March 19, 2024 | 6:52 pm
- घटना के बाद हलासुरुगेट पुलिस स्टेशन इलाके में तनाव व्याप्त है। हिंदू कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता नागरथपेट में एकत्र हुए और ‘हनुमान चालीसा’ बजाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मोबाइल दुकान के मालिक, पीड़ित मुकेश को हिरासत में लेने की कोशिश की।
बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और उनसे सवाल किया कि वे पीड़ित को हिरासत में क्यों ले रहे हैं? जब पुलिस नहीं मानी और दुकानदार को ले जाने की कोशिश की, तो विधायक सुरेश कुमार पुलिस वाहन के सामने आ गये और विरोध किया।
विधायक सुरेश कुमार व विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचीं शोभा करंदलाजे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने असली दोषियों की बजाय उन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है। गिरफ्तार लोग मोबाइल दुकान मालिक पर हमला करने वाले नहीं हैं।
पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान मुकेश ने कहा, “यह बेंगलुरु नहीं है। यहां अत्याचार वैसे ही किए जा रहे, जैसे कभी कश्मीर में होते थे। हमें निशाना बनाया गया है। मैं अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहा था। हमलावरों ने मुझसे सवाल किया कि मैं क्यों शाम 6.30 बजे मस्जिद के पास नमाज के समय हनुमान चालीसा बजा रहा हूं, और मुझ पर हमला कर दिया।’
बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने दुकान का दौरा किया और शहर में हर जगह विरोध प्रदर्शन और हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा की।
यह घटना 17 मार्च को बेंगलुरु में हुई थी। पुलिस ने दुकानदार मुकेश की शिकायत पर सुलेमान, शहनवाज़, रोहित, ज्ञानीश, तरूणा और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज किया था।
कर्नाटक बीजेपी ने इस घटना पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”कट्टरपंथी तत्वों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और खुलेआम हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : शास्त्र साक्षी हैं, जो शक्ति को खत्म करना चाहते हैं, उनका विनाश होता है – पीएम मोदी