दावणगेरे (कर्नाटक), 13 जनवरी (आईएएनएस)| एक आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता की हत्या (Murder) के मामले में आरोपी सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को कर्नाटक (Karnataka) के दावणगेरे जिले की स्थानीय अदालत (Court) में आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। हिरेमल्लनहोल ग्राम पंचायत से जुड़े पंचायत विकास अधिकारी (पीडीओ) एटी नागराज आरोपी हैं। द्वितीय अपर जिला न्यायालय ने उसे पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया।
दावणगेरे जिले के जगलुर तालुक में होसाकेरे के पास एक ढाबे पर 7 जनवरी को एक आरटीआई कार्यकर्ता 30 वर्षीय रामकृष्ण की हत्या कर दी गई थी।
गिरोह ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया था और पत्थर से उनका सिर फोड़ दिया था। जांच से पता चला कि हत्या में शामिल गिरोह के सदस्यों में से एक आरोपी पीडीओ (PDO) का रिश्तेदार था।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि हत्या के पीछे आरोपी पीडीओ का हाथ है। गौरीपुरा के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रामकृष्ण की भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने के लिए क्षेत्र में अच्छी प्रतिष्ठा थी।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि रामकृष्ण ने भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजने की कसम खाई थी। उस पर ढाबे पर खाना खाने के दौरान हमला किया गया।
इस घटना ने राज्य में चिंता पैदा कर दी थी और परिवार ने पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 10 सदस्यीय गिरोह ने आरटीआई कार्यकर्ता पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।