प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा किन्नर समाज

By : hashtagu, Last Updated : June 9, 2024 | 7:01 pm

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath of Prime Minister) लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देश-विदेश के नेता, सफाई-कर्मचारी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर-कर्मचारियों के अलावा किन्नर समाज के सदस्य (Members of eunuch society) भी पहुंचे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंची किन्नरों ने डांस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। आज से पहले हमें कभी भी ऐसा मौका नहीं मिला था। हम पीएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

किन्नर समाज की एक सदस्य ने बताया कि यह हमारे समाज के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हमें बुलाया गया है। हम सब पीएम मोदी को बधाई और आशीर्वाद देते हैं। वह हमेशा खुशहाल रहें, ऐसी हमारी कामना है। तीसरी बार वह सत्ता में आए हैं और चौथी बार भी आएंगे।

एक दूसरी सदस्य ने बताया कि पीएम ने पहली बार किन्नर समाज को बुलाया, हमें बहुत अच्छा लगा।

सोनम किन्नर ने पीएम मोदी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है। हमें बहुत खुशी है, थोड़ी सी कम सीटें आई है, उसके लिए दुख है। विपक्षी आज अपने घर में बैठकर छाती पीट रहे हैं, उनका सपना पूरा नहीं हुआ। हमारी कोई मांग नहीं है, देश में जो कभी नहीं हुआ, वह इस बार के कार्यकाल में होगा।

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों को दिए निर्देश, 100 दिनों के रोडमैप और विकसित भारत के लिए करें काम

यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सफाई कर्मचारी और नई संसद बनाने वाले मजदूर, जानें क्या कहा