छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भाजपा नेताओं ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बधाई दी

By : hashtagu, Last Updated : June 9, 2024 | 6:48 pm

रायपुर। पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की श्पथ (Oath of the post of Prime Minister for the third time) शाम सवा 7 बजे लेंगे। इस बार छत्तीसगढ़ ने 11 में 10 सीटें बीजेपी (Chhattisgarh won 10 out of 11 seats for BJP) ने जीता है। ऐसे में तमाम बड़े चेहरों के मोदी की टीम में शामिल हाेने के कायसों की बीच आखिरकार बीजेपी से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को मोदी की टीम में शामिल होने का मौका मिला है। बताते चलें कि इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी सांसद दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने भी तोखन साहू को बधाई दी है।

Amit Chimnani00000111

  • जैसे ही तोखन साहू के मोदी के टीम में शामिल होने के लिए मंत्री पद के शपथ लेने के लिए बुलाया आया। इसके बाद सूचना मिलने पर दिल्ली छत्तीसगढ़ भवन से सांसद तोखन साहू को भाजपा के दिग्गजों ने बधाई दी गई। लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है और वह आज रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ 41 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Amit Chimnani0000022222

स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टीडीपी और जेडीयू से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इनमें कई विदेशी मेहमान भी हैं।

यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सफाई कर्मचारी और नई संसद बनाने वाले मजदूर, जानें क्या कहा