नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। संसद के बजट सत्र (Budget session of parliament) के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लोक सभा के पटल पर रखने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार (Proceedings Thursday) 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही स्थगित होने से पहले दो पूर्व सांसदों – भद्रेश्वर तांती और सोनावणे प्रताप नारायणराव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे सदन ने खड़े होकर मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद सदन की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोक सभा के पटल पर समिति की 7वीं रिपोर्ट को पेश किया।
लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परंपरा के मुताबिक, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों-लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के दस वर्षों के कामकाज का लेखा-जोखा रखा।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अयोध्या में बने राम मंदिर सहित आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक, अर्थव्यवस्था, विकास, उद्योग-व्यापार, रिफॉर्म, सामरिक, आंतरिक सुरक्षा और वैश्विक मोर्चों पर बढ़ रहे भारत के प्रभाव सहित तमाम मोर्चो पर सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा अपने अभिभाषण के माध्यम से देश की जनता के सामने रखा।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में शुक्रवार से चर्चा शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट सदन में पेश करेंगी।