रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर, वाणिज्यिक गैस में 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई

घरेलू रसोई गैस (gas cylinder) और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बुधवार (1 मार्च) से क्रमश: 50 रुपए और 350.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 1, 2023 / 10:22 AM IST

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)| घरेलू रसोई गैस (gas cylinder) और वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बुधवार (1 मार्च) से क्रमश: 50 रुपए और 350.50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में रसोई गैस की खुदरा कीमत अब 1,103 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएगी, जबकि वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपए होगी।

घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में संशोधन किया गया था। एक घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होता है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है।

प्रत्येक परिवार एक वर्ष में रियायती दरों पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है। इसके अलावा, ग्राहकों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की अतिरिक्त खरीदारी करनी होगी।