छत्तीसगढ़ में निःसंतान दंपति को बेचे गए बच्चे को महाराष्ट्र पुलिस ने छुड़ाया

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में पुलिस ने एक नौ महीने के बच्चे को बचाया, जिसे पड़ोसी छत्तीसगढ़ के एक निःसंतान दंपति को बेच दिया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

  • Written By:
  • Updated On - March 27, 2023 / 08:49 AM IST

नागपुर| महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में पुलिस ने एक नौ महीने के बच्चे को बचाया, जिसे पड़ोसी छत्तीसगढ़ के एक निःसंतान दंपति को बेच दिया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से शिशु को बचाया।

उन्होंने बताया कि चार लोगों के एक गिरोह ने एक गरीब महिला से पैसे का वादा करके बच्चे को ले लिया और पिछले साल जून में रायपुर के एक निःसंतान दंपति को शिशु को बेच दिया था। गरीब महिला के पहले से दो बच्चे थे।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज तस्करी के मामलों में शहर की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है।