रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा: यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 11 लापता

प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और ड्रोन, नावों सहित अन्य तकनीकी सहायता से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

  • Written By:
  • Publish Date - June 26, 2025 / 09:39 AM IST

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: Rudraprayag accident: रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। बस में कुल 18 लोग सवार थे। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 7 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में केदारनाथ और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे अलकनंदा नदी में जलस्तर और बहाव काफी तेज हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि बस के नदी में गिरने के बाद कुछ यात्री तेज बहाव में बह गए होंगे। इस हादसे में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है।

प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और ड्रोन, नावों सहित अन्य तकनीकी सहायता से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।