रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव जारी है। प्रदेश के 14 जिलों में रविवार को मध्यम बारिश का यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर शामिल हैं।
राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में पश्चिम की ओर खिसक जाएगा, जिससे शनिवार की तुलना में आज बारिश की तीव्रता कुछ कम रह सकती है।
रायपुर और बिलासपुर की कई कॉलोनियों में देर रात हुई बारिश के बाद जलभराव हो गया। निचले इलाकों में लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम की टीमें पानी निकालने में जुटी हैं।
दुर्ग जिले में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। राकेश बंजारे नामक युवक भारी बारिश के बाद उफान पर आए नाले में बह गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं। फिलहाल तलाश रोकी गई है और युवक के जीवित होने की संभावना कम जताई जा रही है।
इधर बलौदाबाजार जिले के धसगुड़ जलप्रपात पर 26 जुलाई को एक 18 वर्षीय युवक निखिल साहू हादसे का शिकार हो गया। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे निखिल ने रील बनाने के लिए जलप्रपात के ऊपर चढ़ाई की, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे 40 फीट नीचे गिर पड़ा।
हादसे में उसकी चार हड्डियां टूट गईं, खासकर पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रील बनाने की कोशिश खतरनाक साबित हुई।