मेघालय चुनाव : 76.57 फीसदी मतदान दर्ज

मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) में सोमवार को 76 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया

  • Written By:
  • Updated On - February 27, 2023 / 09:27 PM IST

शिलांग, 27 फरवरी (आईएएनएस)| मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) में सोमवार को 76 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया और मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। चुनाव आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे तक लगभग 76.57 प्रतिशत (76.57 percent) वोट प्रतिशत दर्ज किया गया।

चुनाव के दिन पहाड़ी राज्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में नोंगथिम्मई निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर प्रॉक्सी वोटिंग के आरोप लगे।

सूत्रों के मुताबिक, नोंग्रिम हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र मिजो मॉडर्न हाईस्कूल में कुछ मतदाताओं ने शिकायत की कि वे वोट नहीं डाल सके, इसके बाद चुनाव आयोग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, हालांकि अब तक पुनर्मतदान का आदेश नहीं दिया गया है।

पूर्वी खासी हिल्स के उपायुक्त एस.सी. साधु ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं।”