एनआईए को बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी अप्रवासी मिले
By : hashtagu, Last Updated : August 11, 2023 | 12:04 pm

बेंगलुरु, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक तलाशी अभियान के दौरान बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे 24 बांग्लादेशी नागरिकों (24 Bangladeshi nationals) का पता लगाया और उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि एनआईए ने सोमवार को शहर के बेलंदूर इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों – खलील चपरासी, अब्दुल खादिर और मोहम्मद ज़हीद को ट्रैक किया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अप्रवासी, जो वर्तमान में क्षेत्राधिकार बेलंदूर पुलिस की हिरासत में हैं, 2011 से देश में अवैध रूप से रह रहे थे।
वे एक दलाल की मदद से उसे 20 हजार रुपये देकर देश में दाखिल हुए। अवैध अप्रवासी आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्र प्राप्त करने में भी कामयाब रहे। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में विदेशी अधिनियम की धारा 14 (सी), 14 (ए) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : सदन को डिस्टर्ब करना और आधारहीन आरोप लगाना अधीर रंजन की आदत : प्रल्हाद जोशी