दिल्ली और उत्तर भारत में घने कोहरे ने उड़ान संचालन संकट में डाला यात्रियों को सलाह

By : hashtagu, Last Updated : December 15, 2025 | 12:02 pm

दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह घना कोहरा छा गया है, जिससे हवाई यात्रा पर असर और विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे के चलते दृश्यता सिर्फ कुछ मीटर तक रह गई है, जिससे जहाजों के नियमित संचालन में देरी और रद्दीकरण की आशंका बढ़ गई है।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या एप पर जांच लें, ताकि अनावश्यक इंतजार से बचा जा सके। AAI ने कहा कि दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हवाई अड्डों पर कोहरे के कारण कम दृश्यता बनी हुई है और यात्रियों को अतिरिक्त समय के साथ यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी जनता से कहा है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की नवीनतम जानकारी लेने के लिए एयरलाइन से जुड़े रहें, क्योंकि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों में बदलाव या रद्दीकरण हो सकता है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं जहां कुछ उड़ानें विलंबित हो रही हैं और यात्रियों को एयरलाइनों द्वारा सलाह जारी की जा रही है। इंडिगो, एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि कोहरे के चलते उड़ानों के समय में बदलाव संभव है।

साथ ही कई राज्यों में मौसम विभाग ने भी कोहरे और ठंड के चलते चेतावनी जारी की है और अगले कुछ दिनों तक कम विजिबिलिटी बनी रहने की संभावना जताई है।