बारिश होने के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम स्थगित

By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2023 | 4:17 pm

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन (odd even) योजना को 13 से 20 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है।

इस फैसले की घोषणा शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की।

राय ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ”जिस तरह से अब राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण मौसम बदल गया है और हवा की गति भी तेज हो गई है, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है।

“प्रदूषण का स्तर, जो पिछले कुछ दिनों में ‘गंभीर प्लस’ तक पहुंच गया था, बारिश के बाद कल रात से सुधार हुआ है। और हवा की गुणवत्ता जो पहले 450 से ज्यादा थी वह घटकर 300 पर आ गई है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना के फैसले को स्थगित कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद प्रदूषण की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा और अगर मांग हुई तो सरकार इस योजना पर फैसला करेगी।

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की थी।