ऑपरेशन दोस्त : भारत ने तुर्की, सीरिया के लिए राहत सामग्री के साथ सातवीं उड़ान भेजी

सीरिया और तुर्की के लिए भूकंप राहत प्रयासों के लिए राहत सामग्री, जरूरी सामान, आपातकालीन और क्रिटिकल केयर दवाएं लेकर भारत से सातवां विमान भेजा गया है।

  • Written By:
  • Publish Date - February 12, 2023 / 11:12 AM IST

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| Operation Dost: सीरिया और तुर्की के लिए भूकंप राहत प्रयासों के लिए राहत सामग्री, जरूरी सामान, आपातकालीन और क्रिटिकल केयर दवाएं लेकर भारत से सातवां विमान भेजा गया है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, शनिवार की शाम को भूकंप राहत सामग्री और उपकरण एक अन्य आईएएफ सी-17 विमान से सीरिया और तुर्की भेजे गए। दमिश्क में राहत सामग्री उतारने के बाद, उड़ान अडाना की ओर जाएगी।

अधिकारी ने कहा, उड़ान में 35 टन मानवीय सहायता, राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं, चिकित्सा उपकरण और उपभोग्य वस्तुएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय टीमें भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत और बचाव कार्यो में मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत दिन-रात काम कर रही हैं।