मुजफ्फरनगर में इमारत गिरने से मचा हड़कप, 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

एनडीआरएफ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है, जबकि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 14, 2024 / 09:40 PM IST

मुजफ्फरनगर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में रविवार शाम ढही एक इमारत के अंदर करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

एनडीआरएफ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है, जबकि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह इमारत मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में स्थित है। रविवार दोपहर इमारत की छत अचानक गिर गई, जब कई मजदूर साइट पर काम कर रहे थे। मलबे से छह मजदूरों को बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी भी कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है और अंदर से मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायल व्यक्तियों को सभी जरूरी मदद और उपचार देने का निर्देश दिया है।