नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)| (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि इस साल का गणतंत्र दिवस (Republic day) इसलिए खास है क्योंकि देश ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मौके पर बधाई दी।उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, आज न्याय, समानता, भाईचारा, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण है।
74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत संविधान के बुनियादी सिद्धांतों — न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को बचाने की है।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/vu2MqZcynC
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 25, 2023