पीएम मोदी ने यूपीआई लॉन्च करने के लिए फ्रांस को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की औपचारिक शुरुआत के लिए फ्रांस को बधाई दी।

  • Written By:
  • Publish Date - February 3, 2024 / 03:03 PM IST

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की औपचारिक शुरुआत के लिए फ्रांस को बधाई दी।

उन्होंने इस कदम को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और संबंधों को मजबूत करने का एक अद्भुत उदाहरण बताया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,“यह देखकर बहुत अच्छा लगा, यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और भारत-फ्रांस के मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है।”

यह भी पढ़ें : जिंदा हैं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बोलीं, ‘मैंने मौत का नाटक किया…’

यह भी पढ़ें :आडवाणी को भारत रत्न घोषित करने पर बोली बेटी प्रतिभा आडवाणी, ‘दादा बहुत खुश हैं…’