नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (Two day national convention) के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत मंडपम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लंच भी किया।
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लंच करते हुए लगभग 20 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की। इससे पहले राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में समापन भाषण देते हुए उन्होने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताया।
मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक, मिशन 400 की रणनीति पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘गांजा शंकर’ के मेकर्स को झटका, नारकोटिक ब्यूरो ने फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा