पीएम मोदी ने रामेश्वरम के शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
By : dineshakula, Last Updated : January 20, 2024 | 9:48 pm
रामनाथस्वामी मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव हैं और व्यापक मान्यता है कि भगवान राम और सीता ने यहां पूजा की थी।
मोदी तिरुचिरापल्ली से हेलीकॉप्टर से अमृतानंद स्कूल परिसर, रामेश्वरम पहुंचे और अग्नितीर्थम में पवित्र स्नान किया।
मोदी ने मंदिर में भजन संध्या में हिस्सा लिया। वह तमिल परंपराओं के अनुसार वेष्टि लपेटे हुए थे।
रामेश्वरम चार धामों में से एक है। तीन अन्य धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी और द्वारका पुरी हैं।
तमिलनाडु पुलिस द्वारा रामेश्वरम में तीन स्तरीय भारी सुरक्षा तैनात की गई थी। तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे, जबकि धनुषकोडी में तट रक्षक बल भी समुद्र में गश्त कर रहे थे।